Yojna4all

Breaking

Thursday, March 26, 2020

March 26, 2020

O level Computer Course kya hai | O level course kaise kare

O level कम्प्यूटर कोर्स क्या है ये कोर्स कैसे करे इस कोर्स को करने के क्या फायदे है पुरी जानकारी हिंदी में  | 
हेल्लो दोस्तों हमेशा की भाती हमारा कोशिश रहता है  आप सभी पाठको को सभी प्रकार से ताज़े खबर आपके पास देने की कोशिश करते है ताकि आप लोग इस ताज़े खबरों का ज्यादा से ज्यादा का फ़ायदा उठा सके | तो आज हम करेंगे की ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स क्या है बिल्कुल आसान भाषा में , इस कोर्स  को  कैसे करे ताकि सभी प्रकार के कम्प्यूटर ओपेरटर की नौकरी को पा सके | 

ये कोर्स को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एव सूचना प्रौधोगिकी संस्थान (National Institute Of Electronics & Information Technology NIELIT ) इसका  का पूर्व नाम DOEACC प्रचलित नाम था जो इस कोर्स को संचालित करता है जिसकी मान्यता विश्वविद्यालय द्वारा कराइ जाती है ये कोर्स का पाठ्यक्रम 01 वर्ष  होता है जिसकी पढाई की प्रक्रिया Nielit द्वारा सेमेस्टर की माध्यम  में होता है | 


O level Computer course क्या है ?

 O level कंप्यूटर कोर्स कम्प्यूटर का एक प्रचलित कोर्स होता है जिसमे आपको सभी प्रकार की एप्लीकेशन , कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को पूरा करने के  बाद आप एक कम्प्यूटर एप्लीकेशन के एक्सपर्ट बन सकते है ये कोर्स बड़े पैमाने पर किसी भी यूनिवर्सिटी में C.S(Computer Science ) डिप्लोमा के बराबर ये कोर्स होते है  इस  कोर्स के लिए  वर्ष में बार एडमिशन लिया जाता है ये कोर्स के लिए जनवरी और जुलाई माह नामांकन ले सकते है इस कोर्स के लिए कम से  कम 12वी या ITI का योग्यता होना अनिवार्य है |

O level कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया

सबसे पहली बात यह है की O level कोर्स को करने  लिए कम से कम 10+2 या ITI(One year of class 10th)  का उत्तीर्ण होना आवश्यक है  इस कोर्स के लिए 2 माध्यम से आवेदन कर सकते है जो की पहला तरीका Direct है जो खुद से ही अप्लाई करके और दूसरा Institute के माध्यम आवेदन किया जा सकता है |

अगर आप institute के द्वारा करते है तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता  जरुरत नहीं होगी क्योकि आपके O level कोर्स से related सभी प्रकार के काम जैसे की Registration करना , Exam फॉर्म fill करना ,fees pay करना ,एडमिट कार्ड डाउनलोड करना ,प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट से लेकर रिजल्ट तक के सभी कार्य को आपके institute मैनेज करेगा जहाँ आप अपना नामांकन कराये है जहाँ तक की सभी प्रकार के सूचना को आपके पास समय पर पहुंचने में कार्यत रहेगा |

इसलिए हमेशा किसी भी institute में O level कोर्स के लिए join करने से पहले सभी प्रकार Doudbt को clear कर ले की वो O  level कोर्स के योग्य है या नहीं  ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार के कठनाईया न हो इन सभी कार्यो के लिए कम से कम आपको institute को लगभग (15000 - 18000 ) तक फ़ीस लेते है जो की मेरे हिसाब से बिल्कुल ही सही है |

अगर आप Direct O level कोर्स के लिए apply करते है तो आपको नहीं इतने फीस देने की जरूरत न ही class attend करने की जरुरत परती है अगर आप Direct भी apply करते है तो आपको बहुत सारी समस्याओ से गुजरना पड़ेगा और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और आपको O level कोर्स के सभी कार्यो को खुद से ही मैनेज करना पड़ेगा |

O level कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे 

O level कोर्स को करने के लिए सबसे पहले हमें Nielit के वेबसाइट पे जाना होगा और सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ना होगा ताकि किसी भी प्रकार के कठनाईयाँ न हो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में | O level कोर्स के लिए जनवरी और जुलाई से पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है |

January Exam Month का रजिस्ट्रेशन लगभग जुलाई से सितम्बर माह तक और July Exam Month का रजिस्ट्रेशन लगभग जनवरी से मार्च तक होते है यानि आप सिर्फ इसी समय के अन्तर्गत Nielit के Official site पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | ये रजिस्ट्रेशन के लिए nielit आपके कुछ योग्यता के बारे में और आपके कुछ contact details माँगता है जिससे आपके रजिस्ट्रेशन को सफलता पूर्वक कर सके | सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के कुछ दिन बाद आपके Mobile और Email Id पर रजिस्ट्रेशन नंबर भेजता है ताकि आप अपना फॉर्म को अप्लाई कर सके |

इस कोर्स के लिए ये रजिस्ट्रेशन 5 साल के लिए Valid होता है यानि आपको 5 साल तक आपको अपने account में log in करके activity प्रदान कर  सकते है O level कोर्स के लिए 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है यानि exam और practical के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है |

O level कोर्स Syllabus 

O level कोर्स का syllabus दो भागो में बांटा हुआ है जिसके बारे में नीचे table बनाकर तालिका में समझाया गया है | 
Paper Code
Paper Name
O Level First semester

M1-R4
IT Tools and Business Systems
M2-R4
Internet Technology and Web Design
O Level Second Semester

M3-R4
Programming and problem solving through ‘C’ language
M4.1-R4
Application of .NET Technology
M4.2-R4
Introduction to Multimedia
One paper has to be chosen from A10.1R4
& A10.2R4

Practical Paper And Project

PR-1
Practical based on the theory papers of the syllabus
PJ
Project work

O level कोर्स Admit card और रिजल्ट 

ओ लेवल कोर्स के लिए आवेदन करने के ठीक पाँच  महीने बाद इस परीक्षा का Admit Card जारी किया जाता है इस परीक्षा में परीक्षार्थी  को अपने साथ admit card और  पहचान पत्र  साथ लाना अनिवार्य होता है इस परीक्षा में परीक्षार्थी को नक़ल करते पकड़े जाने पर कड़ी करवाई की  जाती है साथ ही परीक्षा केंद्र से Candidates  बाहर कर दिया जाता है |

परीक्षा देने के 2 महीने बाद Nielit के Website पर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है सम्पूर्ण परीक्षा पूर्ण होने के 1  साल बाद O  Level सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है विद्यार्थी को दोनों परीक्षा के उत्तीर्ण होने के पश्चात Result Grade के आधार पर दिया जाता है ये ग्रेड नीचे  निम्न तालिका के द्वारा दर्शाया गया है|

Correct Answer
Grade
Below-50%
F(Failed)
50-54%
D
55-64%
C
65-74%
B
75-84%
A
85%  & Above
S

National Institute Of Electronics & Technology Website Link Click here

दोस्तों अगर हमारा ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | 
Thanks For visit my blog.......................↓↓↓↓

Tuesday, March 24, 2020

March 24, 2020

Bihar board 12th Result 2020 | BSEB Intermediate Result 2020

Bihar board 12th result 2020 | BSEB Intermediate Result 2020 
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट  2020 की परीक्षा फल जारी कर दिया है बी स इ बी के अध्यक्ष आनंद किशोर किशोर ने जारी कर दिया है | परीक्षा फ़रवरी माह में आयोजित की गई थी जिसमे कुल विद्यार्थी 12 लाख 5 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे | बिहार बोर्ड द्वारा साझा किये गए विवरण के अनुसार बिहार इंटरमीडिएट 2020 में कुल 80.44 प्रतिशत छात्र सफल हुए है जो की पिछले वर्ष मात्र 79.76 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे 

  • साइंस में नेहा कुमारी (95.2)
  • आर्ट्स में साक्षी कुमारी (94.8)
बिहार बोर्ड में सफल हुए विद्यार्थी विज्ञानं,कला और वाणिज्य विषय में सफल प्रतिशत 
  • साइंस स्ट्रीम : 81.44 
  • वाणिज्य स्ट्रीम  : 93.26 
  • कला स्ट्रीम : 81.44 

बिहार बोर्ड 12वी 2020 में  सफल लड़के और लड़कियाँ 
  • लड़के छात्र : 78.61 प्रतिशत 
  • लड़किया छात्रायें : 82.62 प्रतिशत 
Bihar Board 12th Result 2020: Click here

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को बिहार बोर्ड के 12 वी का रिजल्ट जारी कर दिए है | तीनो संकाय (साइंस ,कॉमर्स और आर्ट्स ) में 80.44 परीक्षार्थि पास हुए है | फ़रवरी के हुए इंटर  परीक्षा में कुल 12 लाख 5 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे | साइंस में टॉपर बानी नेहा कुमारी को 95. 20 प्रतिशत अंक मिला है 94. 80 प्रतिशत अंक के साथ आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने टॉप किया है | 




Bihar Board 12th Result 2020, BSEB Inter result 2020 : कोरोना वायरस के कारण परीक्षाफल जारी करने में देरी हो रही है |लेकिन कोरोना वायरस फैलने की बावजूद भी कॉपी को समय से जांच कर दिया गया है और परीक्षाफल को समय से बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज Class 12th 2020 रिजल्ट जारी कर दिया है रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है बिहार बोर्ड के अधिकारीक वेबसाइट biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है रिजल्ट साइंस आर्ट्स और कॉमर्स तीनो स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया गया है बिहार बोर्ड ने वस्तुनिष्ठ प्रश्नो की उतर कुंजिका पहले ही जारी कर दिया था ताकि परीक्षार्थी अपना उतर पुस्तिका सही तरह से जांच कर सके | 

यह भी पोस्ट पढ़े  Click here 

Bihar Board 12th Result 2020, BSEB Inter result 2020: परीक्षा  फल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in था onlinebseb.in पर अपलोड किया जा रहा है परीक्षार्थी रात्रि 10 बजे के बाद उक्त वेबसाइट पर अपना परीक्षा फल देख सकते है | 

How to Check Bihar Board 12th Result 2020.
Step-1
बिहार बोर्ड 12वी का रिजल्ट निकलने का तरीका नीचे दिया गया है आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट चेक कर सकते है | 

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in को ओपन करे | 
  • इसके बाद आपको 12वी बोर्ड रिजल्ट "Annual Intermediate result 2020 पर क्लिक करना है |  
Step-2 
  • फिर आपको अपना Roll Code और Roll No भरना होगा | 
  • फिर आपको Answer देना होगा जो आपके सामने दिखाई दे रहा होगा | 
Step-3 
  • अब आपको Submit बटन पर क्लिक करने के कुछ क्षण बाद आपको  अपना रिजल्ट  दिखाई देगा 
  • जैसे की नीचे आपको दिखाया गया है | 
Step-4

  • Final show your result
  • अब आप अपने रिजल्ट को प्रिंट आउट या pdf में save कर सकते है | 
अपना रिजल्ट देखने के लिए हमारे साथ लाइव बने रहे Live Update

Our Partner Blog click here to read daily most important current affairs.



Saturday, March 14, 2020

March 14, 2020

CCC Compter course Kya Hai ?

CCC Kya Hai ? CCC Course kaise  kare | Course on Computer Concept (CCC)  क्या है ?


CCC क्या है ?

CCC क्या है और  यह कोर्स करे तथा सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे | इसका अर्थ कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट अथार्त कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होती है | यह कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना  प्रोधौगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology) NIELIT द्वारा संचालित डिजिटल साक्षरता के अन्तर्गत CCC,BCC,CCC+,ECC आदि  कोर्सेज कराये  है |
यह कोर्सेज पहले DOEACC द्वारा संचालित किया जाता था

CCC करने से क्या फायदे हैं | 

CCC करने से सबसे पहले ये बड़ा फायदा यह  है की इस कोर्स को  करने से कंप्यूटर की बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर हो  जाता हैं जैसे कंप्यूटर को ऑपरेट कैसे करते हैं | M.S Office में ऑफिस में कार्य  कैसे करते हैं , मल्टीमीडिया और इंटरनेट को कैसे यूज कैसे करते हैं इसके अलावा दूसरा यह फ़ायदा हैं की सभी प्रकार के लिए सरकारी नौकरी में  फॉर्म अप्लाई करने के लिए सीसीसी का सर्टिफिकेट का  होना  अनिवार्य हो गया है अगर आपके पास सीसीसी का सर्टिफिकेट नहीं है तो आप ब्लॉक डाटा ओपेरटर ,हॉस्पिटल डाटा ओपेरटर ,बिजली विभाग जैसे सरकारी नौकरी का फॉर्म अप्लाई नहीं कर  सकते हैं | 

CCC कोर्से कैसे करे | 

सीसीसी आप दो तरह से  सकते है पहला ऐसा संस्था जिसे Nielit से मान्यता प्राप्त हो तो उस संस्था के द्वारा सीसीसी परीक्षा का आयोजन निर्धारित कैलेंडर  अनुसार किया  जाता है यह परीक्षा हर माह के प्रथम शनिवार को आयोजित कराई जाती  है |
दूसरा तरीका यह है की आप स्वयं तैयारी करे और अपने घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट सीरीज को प्रैक्टिस करे | इस कोर्स के लिए फॉर्म भरने  के लिए Nielit के ऑफिसियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा  और सीसीसी कोर्स पे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना  होगा | 
इस कोर्स को पुरे तरह तयारी करने के लिए कम से  कम 3000 -12000 तक का खर्च लगता है जिसमें ऑनलाइन टेस्ट सीरीज को अच्छी तरह से तैयारी की जाती ताकि किसी भी प्रकार के boudbt को clear किया जा सके ताकि किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े | 


सीसीसी कोर्स के शैक्षित योग्यता 

शैक्षित योग्यता 10th Pass

सीसीसी कोर्स  अवधि 

80 घंटे 

सीसीसी कोर्स के लिए परीक्षा फ़ीस 

590 /- रूपये मात्र

सीसीसी कोर्स के लिए परीक्षा केंद्र 

Nielit द्वारा प्राप्त विशेष स्थान 

सीसीसी कोर्स पाठ्यक्रम 

अगर आपको कंप्यूटर की बिल्कुल भी  जानकारी नहीं हो तो सीसीसी कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है 
  1. Introduction to computer.
  2. Introduction to GUI Operating System.
  3. Microsoft office word.
  4. Microsoft office Excel.
  5. Microsoft office Powerpoint.
  6. Computer communication And Internet.
  7. Basic Finance

सीसीसी परीक्षा में प्रश्न 

  • सीसीसी परीक्षा में 100 Multiple Choise questions आते है | 
  • इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 50 प्रश्नो का सही होना अनिवार्य है | 
  • सही प्रश्नो के हिसाब से grade मिलती है | 
Correct Answer
Grade
50-54
D
55-64
C
65-74
B
75-84
A
>=85
S

सीसीसी परीक्षा रिजल्ट और सर्टिफिकेट 

  • सीसीसी के फॉर्म अप्लाई करने के ठीक लगभग 1 माह बाद परीक्षा होता है 
  • सीसीसी एग्जाम होने के ठीक एक महीने बाद रिजल्ट आता है | 
  • रिजल्ट को Nielit के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर देखा जा सकता है | 
  • लगभग 1 माह बाद सीसीसी का सर्टिफिकेट भी मिल जाता है | 
  • Nielit के वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है ये एक Digitally verified प्रमाण पत्र होता है जो पुरे भारत में मान्य एक प्रमाण पत्र है | 

सीसीसी सर्टिफिकेट के प्रारूप 

सीसीसी ऑफिसियल वेबसाइट लिंक CCC
दोस्तों अगर हमारा ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | 
Thanks For visit my blog.......................↓↓↓↓

Sunday, February 16, 2020

February 16, 2020

Free में पैन कार्ड कैसे बनाये मात्र 3 मिनट में | How to make pan card in only 3 minutes.

Free में पैन कार्ड कैसे बनाये मात्र 3 मिनट में  ई पैन कार्ड जेनेरेट | 


दोस्तों जैसा आप सभी जानते है की हमारी कोशिश रहती है की हमारे ब्लॉग के माध्यम आप सभी को ताज़ा न्यूज़ मिल सके तथा इसका पूरा लाभ उठा सके | तो आज हम बात करेंगे की फ्री में मात्र 30 मिनट में इ पैन कार्ड कैसे बनाये | 

इंस्टेंट ई पैन कार्ड क्या है | Instant e-pan card kya hai?  

आये दिन सरकार दिनों दिन विभिन प्रकार के नई योजनाए लागु कर रही है कर रही है ताकि आम आदमी को किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना न करना पड़े | हाल ही में (Income tax department) ने एक नया सर्विस लंच किया जिसके माध्यम से हम घर बैठे मात्र 30 मिनट में फ्री में इंस्टेंट ई पैन कार्ड बना सकते हैं | E-pan(electronic parmanent account number) 
इस योजना का लाभ लेने के लिए हमें इधर उधर भटकने की आवस्यकता नहीं हैं न ही अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत हैं क्योकि की ये सर्विस निःशुल्क (Free Service) है इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारे  पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है जिससे E-Kyc (Electronic know your customer) करके पैन कार्ड को इंस्टेंट generate किया जा सके | 

Instant e-pan card के लिए कैसे आवेदन करे | 

ई पैन कार्ड के लिए आवश्यक चीजें | 
  • एक लैपटॉप या डेस्कटॉप होना अनिवार्य है | 
  • इंटरनेट की सुविधा होना चाहिए | 
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड होना चाहिए | 
  • मोबाइल में इन्कमिंग सुविधा होना चाहिए ताकि OTP (one time password) आ सके | 
Step-1 
अपने Browser में efillingtaxindia.gov.in टाइप करे | 
Step-2
Instant PAN Throught Aadhar पे क्लिक करे | 
Step-3
Get New PAN पे क्लिक करे | 
Step-4
Ready to apply new pan application

  • आधार नंबर डाले | 
  • Captcha code सही सही डाले | 
  • I confirm that पे क्लिक करे | 
  • Generate otp aadhar पे क्लिक करे | 
Step-4
अपने मोबाइल नंबर पे प्राप्त Otp डाले |

  • मोबाइल नंबर पे प्राप्त छ अंको का  वन टाइम पासवर्ड डाले | 
  •  I agree to hereby पे क्लिक करे | 
  • Validate aadhar otp and continue  पे क्लिक करे 
Step-5

  • क्लिक Here "I accept that"
  • Proceed to validate the email
Step-6
Note-अगर आधार कार्ड में ईमेल id रजिस्टर्ड हो तो ye i have pe click kare 
Step-7
  • अगर आधार कार्ड में ईमेल id रजिस्टर्ड नहीं हो तो  i do not this process and skip पे क्लिक करे 
  • सबमिट पे क्लिक करे 
ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे | 
Step-1
Step-2
  • क्लिक करे Check status download e-pan
Step-3
  • आधार नंबर Fill करें | 
  • Captcha code डाले | 
  • सबमिट पे क्लिक करे | 
Step-4
  • मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP डाले | 
  • Submit बटन पर क्लिक करें |
Step-5 
  • Download E PAN  पे क्लिक करे | 
  • E-PAN पासवर्ड example-DDMMYYYY
दोस्तों अगर हमारा ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | 
Thanks For visit my blog.......................↓↓↓↓

Monday, December 2, 2019

December 02, 2019

Jpuresult Part-1 2019 (जयप्रकाश यूनिवर्सिटी स्नातक रिजल्ट 2019 )

Jpu Part 1 Result  !! जयप्रकाश यूनिवर्सिटी स्नातक प्रथम खण्ड रिजल्ट 2019 !! 

दोस्तों जैसा आप सभी जानते है की हम आप सबको अपनी  माध्यम से सभी प्रकार के ताज़ा न्यूज़ देने का कोशिश करते है हमारी कोशिश रहती है कि हमारे पाठक सभी प्रकार के ताज़ा न्यूज़ ले सके तथा उसका लाभ उठा सके | आज हम बात करेंगे कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुछ दिन पहले लगभग 7 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक Session 2018-21 वाले छात्रों का परीक्षा आयोजित किया था जिसका Exam Center तीन जिलों में बनाया गया था |
  • सारण 
  • सिवान 
  • गोपालगंज 
जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम खण्ड का परीक्षाफल जारी कर दिया है  जय प्रकाश विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट में कुछ तकनिकी ख़राबी होने के कारण स्नात्तक प्रथम खण्ड का परीक्षाफल अपलोड़ नहीं हो पाया है जिसके कारण परीक्षार्थी को अपने marks जानने में काफ़ी परेशानी झेलनी पड़  रही है अतः  सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की अपना परीक्षाफल जानने के लिए अपने कॉलेज में जाकर अपना Marksheet प्राप्त कर सकते हैं | 
Jpu part-1 Result 2018-2021
स्नातक प्रथम खण्ड का Marsheet का  वितरण दिनांक 30-11-2019 से ही सभी कॉलेजो में अंक प्रमाण पत्र का वितरण  किया जा रहा हैं | सभी छात्र को सूचित किया जा रहा है कि  जल्द से जल्द  ही अपने कॉलेज में जाकर अपना अंकपत्र प्राप्त करे |  

नोट - छात्र अपना अंक प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति अपने साथ कॉलेज में अवश्य ले कर जाये  | 

नीचे दिए गए कॉलेजो में जाकर आप अपना अंक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं ↓↓

Official Link http://jpv.bih.nic.in/
Official Link https://www.jpuresults.in/

!! जयप्रकाश विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त स्नाकोत्तर  कॉलेज  !!

  1. Rajendra College, Chapra,Saran
  2. Jagdam College,Chapra, Saran
  3. Ram Jaipal College, Chapra Saran
  4. P.C.Vigyan College, Chapra Saran
  5. Ganga Singh College, Chapra,saran
  6. J.L.C College, Chapra, Saran
  7. J.P.M College, Chapra, Saran
  8. Y.N College, Chapra, Saran
  9. P.N College, Parsa, Saran
  10. H.R College, Amour, Saran
  11. N.L.S College, Daudpur-Jaitpur, Saran
  12. D.A.V College, Siwan
  13. V.B.M College, Siwan
  14. Raja Singh College, Siwan
  15. R.B.G.R College, Maharajganj, Siwan
  16. Narayan College,Goreakothi,Siwan
  17. H.R College, Mairwa, Siwan
  18. Kamla Rai College,Gopalganj
  19. M.M College, Goplaganj
  20. Gopeshwar College, Hathwa, Gopalganj
  21. B.P.S. College, Bhore, Gopalganj
  22. Z.A Islamia College,Siwan
  23. P.R College, Sonpur, Saran
  24. Dr.P.N. Singh Degree College,Chapra Saran
  25. Lok Mahavidyalaya Hafizpur, Baniyapur, Saran
  26. D.P.R Degree College,Siwan
  27. D.B.S.D. College, Kanda, Saran
  28. B.D.S.M.M. College Chapra, Saran
  29. Deshratna Rajendra Degree, College,Ziradei, Siwan
  30. M.H Degree College, Tarwara, Siwan
जय प्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव का ऐलान हो गया हैं छात्र अपना नामांकन शीघ्र ही करा ले | 

हम अपने Visitors से आग्रह करते है की अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले| 
Thanks For Visit my blog...................

Wednesday, November 20, 2019

November 20, 2019

Bihar board 12th time table ( बिहार बोर्ड 12वी समय सारणी )

Bihar board 12th time table ( बिहार बोर्ड 12वी समय सारणी ) 


दोस्तों जैसा आप सभी जानते हैं की हम अपने वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार के ताज़ा न्यूज़ देने की कोशिश करते करते हैं हमारी कोशिश रहती है की हमारे पाठक सभी प्रकार के ताज़ा न्यूज़ ले और उसका लाभ उठा  सके | तो दोस्तों आज हम बात करेंगे की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वी 2020  के परीक्षा के फ़ाइनल समय सरणी जारी कर दिया है संकाय वाइज  -(Science,Arts and Commerce) को अपने वेबसाइट पर 18 नवम्बर 2019 को जारी कर दिया है | Bihar Board (12वी) का परीक्षा 3 फरवरी 2020 से प्रारंभ होगी और 13 फरवरी 2020 को समाप्त होगी | बिहार बोर्ड के 12वी के परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को निम्नलिखित नियम पालन किये जाने हैं जो नीचे विस्तार रूप से दिया गया हैं |बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार बिहार बोर्ड 12 वी  2020 का परीक्षा दो पाली में लिया जायेगा | पहली पाली में परीक्षा   09:45AM से लेकर 12:30PM तक लिया जायेगा और  दूसरी पाली 01:45PM से लेकर 05:00PM तक लिया जायेगा | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार बिहार बोर्ड 12वी 2020 के छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय Question Paper को पढ़ने के लिए दिया जायेगा ताकि छात्र सभी सवालो को अच्छी तरह से पढ़ सके और उसका जवाब अपने भाषा में दे सके | 
बिहार विद्यालय परीक्षा के अनुसार बिहार बोर्ड 12 वी 2020  का प्रैक्टिकल की परीक्षा 10  जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2020 तक लिया जायेगा | बिहार बोर्ड से संबन्धित जनकारी के लिए निचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े | 
Latest update :- Bihar Board 12th 2020 Time and Table Released

बिहार बोर्ड 12 वी के Dummy Admit करने के लिए  गये लिंक पे क्लिक करे | Click here 
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड  12 वी 2020 के छात्रों के लिए पहली  Dummy Admit कार्ड सितम्बर में जारी कर दिया था और उस एडमिट कार्ड में गलती को को सुधार करने के बाद दूसरी  14 नवम्बर 2019 को अपने Offical Website पर जारी कर दिया है |

Bihar board 12th 2020 Routine (Science,arts and Commerce).
!! बिहार बोर्ड 12वी 2020  प्रथम पाली और दूसरी पाली समय सारणी  संकाय अनुसार !!

Date & Day
  Of Exam.
1st Sitting
9:30 A.M to 12:45A.M
2nd sitting
1:45 P.M to 05:00 P.M
03-02-2020
(Monday)
Physics
I.Sc
History
R.B. Hindi
I.A
Vocational Course
04-02-2020
 (Tuesday)
Chemistry
I.Sc
Poltical science
English
I.A
Vocational Course
05-02-2020
(Wednesday)
Biology
I.Sc
Economics
Foundation Course
I.A
Vocational Course
06-02-2020
 (Thursday)
N.R.B
I.Sc & I.Com
Comuter Science
Muliti media & wed tech & yoga
I.Sc,I.A & I.Com
I.Sc,I.A & I.Com
I.A
07-02-2020
   (Friday)
Mathematics
I.Sc & I.A
M.B
Vocational trade-  I 
I.Sc & I.Com
Vocational Course
08-02-2020
  (Saturday)
Agriculture
Music
I.Sc
I.A
Entrepreneuship
Geography
I.Com
I.A
10-02-2020
  (Monday)
Language
Subject
I.Sc & I.Com
Psychology
Vocational trade-II
I.A
Vocational Course
11-02-2020
  (Tuesday)
N.R.B
I.A
Philosophy
Vocational trade-III
I.A
Vocational Course
12-02-2020
(Wednesday)
Language subject
I.A
Sociology
Business studies
Related subjects
I.a
I.Com
Vocational Course
13-02-2020
 (Thursday)
Home science
Economics
I.A
I.Com
M.B
Accountancy
I.A
I.Com


बिहार बोर्ड 12वी 2020 परीक्षा समय सारणी 

बिहार बोर्ड 12th Routine डाउनलोड करना सीखे | 

  • सबसे पहले Browser में biharboardonline.bihar.gov.in Enter करे | 
  • Official website खुलने के बाद Latest update पर जाकर click here to 12th 2020 Routine download पर क्लिक करे | 
  • कुछ समय बाद आपके स्क्रीन पर एक Pdf फाइल ओपन होगा जिसे Download करके प्रिन्ट आउट कर सकते हैं | 
बिहार बोर्ड 10वी समय सारणी 
Exam
Dates
First Sitting (09:30 A.M to 12:45 P.M)
First Sitting (09:30 A.M to 12:45 P.M)
17 Feb 2020
सोमवार 
विज्ञान  
 विज्ञान 
18 Feb 2020
मंगलवार 
 गणित 
गणित  
19 Feb 2020
बुधवार 
सामाजिक विज्ञान  
 सामाजिक विज्ञान 
20 Feb 2020
गुरूवार 
 अंग्रेजी 
अंग्रेजी  
21 Feb 2020
शुक्रवार 
 मातृभाषा (हिंदी ,उर्दू ,बंगला और मैथिली )
मातृभाषा (हिंदी ,उर्दू ,बंगला और मैथिली ) 
22 Feb 2020
शनिवार 
 दूसरी भारतीय भाषा 
 दूसरी भारतीय भाषा 
24 Feb 2020
सोमवार 
 ऐच्छिक  विषय 
ऐच्छिक विषय 
Click Here to download BSEB 10th routine.

छात्र परीक्षा कि तैयारी कैसे करे | 
  • बिहार बोर्ड के जारी किये गए  Model Set को अच्छी तरह से Rivision करे | 
  • अपने से श्रेठ मित्रो और शिक्षकों से मिलकर अपना Doubt Clear कर ले | 
  • Short notes से Rivision करे | 
नोट : अधिक जानकारी के लिए comment box में comment करे या Email करे | 
दोस्तों हमारा पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | 
Thanks For you visit..................↑↑