Latest News
March 26, 2020
O level Computer Course kya hai | O level course kaise kare
O level कम्प्यूटर कोर्स क्या है ये कोर्स कैसे करे इस कोर्स को करने के क्या फायदे है पुरी जानकारी हिंदी में |
हेल्लो दोस्तों हमेशा की भाती हमारा कोशिश रहता है आप सभी पाठको को सभी प्रकार से ताज़े खबर आपके पास देने की कोशिश करते है ताकि आप लोग इस ताज़े खबरों का ज्यादा से ज्यादा का फ़ायदा उठा सके | तो आज हम करेंगे की ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स क्या है बिल्कुल आसान भाषा में , इस कोर्स को कैसे करे ताकि सभी प्रकार के कम्प्यूटर ओपेरटर की नौकरी को पा सके |
हेल्लो दोस्तों हमेशा की भाती हमारा कोशिश रहता है आप सभी पाठको को सभी प्रकार से ताज़े खबर आपके पास देने की कोशिश करते है ताकि आप लोग इस ताज़े खबरों का ज्यादा से ज्यादा का फ़ायदा उठा सके | तो आज हम करेंगे की ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स क्या है बिल्कुल आसान भाषा में , इस कोर्स को कैसे करे ताकि सभी प्रकार के कम्प्यूटर ओपेरटर की नौकरी को पा सके |
ये कोर्स को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एव सूचना प्रौधोगिकी संस्थान (National Institute Of Electronics & Information Technology NIELIT ) इसका का पूर्व नाम DOEACC प्रचलित नाम था जो इस कोर्स को संचालित करता है जिसकी मान्यता विश्वविद्यालय द्वारा कराइ जाती है ये कोर्स का पाठ्यक्रम 01 वर्ष होता है जिसकी पढाई की प्रक्रिया Nielit द्वारा सेमेस्टर की माध्यम में होता है |
O level Computer course क्या है ?
O level कंप्यूटर कोर्स कम्प्यूटर का एक प्रचलित कोर्स होता है जिसमे आपको सभी प्रकार की एप्लीकेशन , कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक कम्प्यूटर एप्लीकेशन के एक्सपर्ट बन सकते है ये कोर्स बड़े पैमाने पर किसी भी यूनिवर्सिटी में C.S(Computer Science ) डिप्लोमा के बराबर ये कोर्स होते है इस कोर्स के लिए वर्ष में 2 बार एडमिशन लिया जाता है ये कोर्स के लिए जनवरी और जुलाई माह नामांकन ले सकते है इस कोर्स के लिए कम से कम 12वी या ITI का योग्यता होना अनिवार्य है |
O level कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया
सबसे पहली बात यह है की O level कोर्स को करने लिए कम से कम 10+2 या ITI(One year of class 10th) का उत्तीर्ण होना आवश्यक है इस कोर्स के लिए 2 माध्यम से आवेदन कर सकते है जो की पहला तरीका Direct है जो खुद से ही अप्लाई करके और दूसरा Institute के माध्यम आवेदन किया जा सकता है |
अगर आप institute के द्वारा करते है तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता जरुरत नहीं होगी क्योकि आपके O level कोर्स से related सभी प्रकार के काम जैसे की Registration करना , Exam फॉर्म fill करना ,fees pay करना ,एडमिट कार्ड डाउनलोड करना ,प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट से लेकर रिजल्ट तक के सभी कार्य को आपके institute मैनेज करेगा जहाँ आप अपना नामांकन कराये है जहाँ तक की सभी प्रकार के सूचना को आपके पास समय पर पहुंचने में कार्यत रहेगा |
इसलिए हमेशा किसी भी institute में O level कोर्स के लिए join करने से पहले सभी प्रकार Doudbt को clear कर ले की वो O level कोर्स के योग्य है या नहीं ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार के कठनाईया न हो इन सभी कार्यो के लिए कम से कम आपको institute को लगभग (15000 - 18000 ) तक फ़ीस लेते है जो की मेरे हिसाब से बिल्कुल ही सही है |
अगर आप Direct O level कोर्स के लिए apply करते है तो आपको नहीं इतने फीस देने की जरूरत न ही class attend करने की जरुरत परती है अगर आप Direct भी apply करते है तो आपको बहुत सारी समस्याओ से गुजरना पड़ेगा और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और आपको O level कोर्स के सभी कार्यो को खुद से ही मैनेज करना पड़ेगा |
अगर आप institute के द्वारा करते है तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता जरुरत नहीं होगी क्योकि आपके O level कोर्स से related सभी प्रकार के काम जैसे की Registration करना , Exam फॉर्म fill करना ,fees pay करना ,एडमिट कार्ड डाउनलोड करना ,प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट से लेकर रिजल्ट तक के सभी कार्य को आपके institute मैनेज करेगा जहाँ आप अपना नामांकन कराये है जहाँ तक की सभी प्रकार के सूचना को आपके पास समय पर पहुंचने में कार्यत रहेगा |
इसलिए हमेशा किसी भी institute में O level कोर्स के लिए join करने से पहले सभी प्रकार Doudbt को clear कर ले की वो O level कोर्स के योग्य है या नहीं ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार के कठनाईया न हो इन सभी कार्यो के लिए कम से कम आपको institute को लगभग (15000 - 18000 ) तक फ़ीस लेते है जो की मेरे हिसाब से बिल्कुल ही सही है |
अगर आप Direct O level कोर्स के लिए apply करते है तो आपको नहीं इतने फीस देने की जरूरत न ही class attend करने की जरुरत परती है अगर आप Direct भी apply करते है तो आपको बहुत सारी समस्याओ से गुजरना पड़ेगा और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और आपको O level कोर्स के सभी कार्यो को खुद से ही मैनेज करना पड़ेगा |
O level कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे
O level कोर्स को करने के लिए सबसे पहले हमें Nielit के वेबसाइट पे जाना होगा और सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ना होगा ताकि किसी भी प्रकार के कठनाईयाँ न हो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में | O level कोर्स के लिए जनवरी और जुलाई से पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है |
January Exam Month का रजिस्ट्रेशन लगभग जुलाई से सितम्बर माह तक और July Exam Month का रजिस्ट्रेशन लगभग जनवरी से मार्च तक होते है यानि आप सिर्फ इसी समय के अन्तर्गत Nielit के Official site पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | ये रजिस्ट्रेशन के लिए nielit आपके कुछ योग्यता के बारे में और आपके कुछ contact details माँगता है जिससे आपके रजिस्ट्रेशन को सफलता पूर्वक कर सके | सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के कुछ दिन बाद आपके Mobile और Email Id पर रजिस्ट्रेशन नंबर भेजता है ताकि आप अपना फॉर्म को अप्लाई कर सके |
इस कोर्स के लिए ये रजिस्ट्रेशन 5 साल के लिए Valid होता है यानि आपको 5 साल तक आपको अपने account में log in करके activity प्रदान कर सकते है O level कोर्स के लिए 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है यानि exam और practical के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है |
परीक्षा देने के 2 महीने बाद Nielit के Website पर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है सम्पूर्ण परीक्षा पूर्ण होने के 1 साल बाद O Level सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है विद्यार्थी को दोनों परीक्षा के उत्तीर्ण होने के पश्चात Result Grade के आधार पर दिया जाता है ये ग्रेड नीचे निम्न तालिका के द्वारा दर्शाया गया है|
National Institute Of Electronics & Technology Website Link Click here
दोस्तों अगर हमारा ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |
January Exam Month का रजिस्ट्रेशन लगभग जुलाई से सितम्बर माह तक और July Exam Month का रजिस्ट्रेशन लगभग जनवरी से मार्च तक होते है यानि आप सिर्फ इसी समय के अन्तर्गत Nielit के Official site पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | ये रजिस्ट्रेशन के लिए nielit आपके कुछ योग्यता के बारे में और आपके कुछ contact details माँगता है जिससे आपके रजिस्ट्रेशन को सफलता पूर्वक कर सके | सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के कुछ दिन बाद आपके Mobile और Email Id पर रजिस्ट्रेशन नंबर भेजता है ताकि आप अपना फॉर्म को अप्लाई कर सके |
इस कोर्स के लिए ये रजिस्ट्रेशन 5 साल के लिए Valid होता है यानि आपको 5 साल तक आपको अपने account में log in करके activity प्रदान कर सकते है O level कोर्स के लिए 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है यानि exam और practical के लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है |
O level कोर्स Syllabus
O level कोर्स का syllabus दो भागो में बांटा हुआ है जिसके बारे में नीचे table बनाकर तालिका में समझाया गया है |
Paper Code
|
Paper Name
|
O Level First semester
| |
M1-R4
|
IT Tools and Business Systems
|
M2-R4
|
Internet Technology and Web Design
|
O Level Second Semester
| |
M3-R4
|
Programming and problem solving through ‘C’ language
|
M4.1-R4
|
Application of .NET Technology
|
M4.2-R4
|
Introduction to Multimedia
|
One paper has to be chosen from A10.1R4
& A10.2R4
| |
Practical Paper And Project
| |
PR-1
|
Practical based on the theory papers of the syllabus
|
PJ
|
Project work
|
O level कोर्स Admit card और रिजल्ट
ओ लेवल कोर्स के लिए आवेदन करने के ठीक पाँच महीने बाद इस परीक्षा का Admit Card जारी किया जाता है इस परीक्षा में परीक्षार्थी को अपने साथ admit card और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होता है इस परीक्षा में परीक्षार्थी को नक़ल करते पकड़े जाने पर कड़ी करवाई की जाती है साथ ही परीक्षा केंद्र से Candidates बाहर कर दिया जाता है |परीक्षा देने के 2 महीने बाद Nielit के Website पर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है सम्पूर्ण परीक्षा पूर्ण होने के 1 साल बाद O Level सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है विद्यार्थी को दोनों परीक्षा के उत्तीर्ण होने के पश्चात Result Grade के आधार पर दिया जाता है ये ग्रेड नीचे निम्न तालिका के द्वारा दर्शाया गया है|
Correct Answer
|
Grade
|
Below-50%
|
F(Failed)
|
50-54%
|
D
|
55-64%
|
C
|
65-74%
|
B
|
75-84%
|
A
|
85% & Above
|
S
|
National Institute Of Electronics & Technology Website Link Click here
दोस्तों अगर हमारा ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |
Thanks For visit my blog.......................↓↓↓↓

























