यदि आपने 2019 में 12th की परीक्षा 1st या 2nd डिविजन से पास की है तो यह आर्टिकल 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 आप ही के लिए है.
बिहार राज्य की जितनी छात्राएँ जो वर्ष 2019 में, कक्षा 12वीं में 1st या 2nd से Pass हुई है, उनके लिए बिहार सरकार की तरफ से 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना चलाया जा रहा है.
इस योजना के अंतरगर्त उन सभी लडकियों को 10 हजार एवं 8 हजार की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी जो वर्ष 2019 की 12वीं की परीक्षा में 1st या 2nd से पास हुई है.
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
लेकिन इससे पहले आपको बता दे की यह योजना केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के 1st / प्रथम एवं 2nd / द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण छात्राओं के लिये ही है.
यदि आप अन्य किसी जाती या वर्ग जैसे सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आती है तो आपको इस योजना “12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019” का नहीं मिलेगा.
1st से पास होने वाले सभी अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लड़कियों को 10 हजार रूपये की राशी प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जाएगी.
और 2nd से पास होने वाली सभी अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लड़कियों को 8 हजार रुपये की राशी प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जायेगी.
और 2nd से पास होने वाली सभी अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लड़कियों को 8 हजार रुपये की राशी प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जायेगी.
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को Collage के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही बार-बार Collage में जाना होगा. इसके लिए आवेदन Online होगा.
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 के लिए आवेदन कैसे करें?
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का लाभ लेने के लिए आपको ई-कल्याण की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा.
इस आर्टिकल में मैं आपको Step-by-Step बताऊंगा की कैसे आप घर बैठ Online 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना आवेदन के लिए कौन कौन से कागजात जरुरी है?
- आवेदनकर्ता/छात्रा के पास बैंक खाता होना चाहिए, जिसपर नाम, IFSCकोड़े और Account नंबर सही हो.
- आवेदनकर्ता/छात्रा के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
- Mobile नंबर आगे की सभी जानकारी Massage से पाने के लिए.
- 12वीं कक्षा का Marksheet/Registration कार्ड.
- Income Certificate – आय प्रमाण पत्र (भविष्य में आपको अपलोड करना पड़ेगा)
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार के लिए आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले आपको ई-कल्याण बिहार की वेबसाइट पर जाना है इसके लिए आप गूगल में सर्च करे e kalyan bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक e-कल्याण पर क्लिक करे.
आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर के भी उस वेबसाइट पर जा सकते है, Direct Link = Click Here
Click करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

आगे आपको < मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना > पर क्लिक करना है, जैसा ऊपर फोटो में दिखाया गया है.
अब आप अगले पेज पर चले जायेंगे जहाँ पर मुख्यमंत्री की कुछ योजनायें आपको देखने को मिलेंगी.

पहली-मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2019, दूसरी- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2019, तीसरी- मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2019 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से 12th Pass छात्राओं के लिये एवं चौथा- मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना 2019.
आपको तीसरे नंबर वाले Option 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप इस योजना का लाभ लेने के लिए Apply कर सकते है, और अपना नाम इस योजना के लिस्ट में देख सकते है.
सबसे पहले आपको इस योजना के लिस्ट में अपना नाम देखना है. की आप इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है या नहीं.
12th Pass मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको Verify Name and Account Detail पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है

Verify Name and Account Detail पर क्लिक करते ही आपसे अपना District (जिला) एवं College Select करने के लिए कहा जायेगा. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

सबसे पहले आपको अपना District (जिला) चुनना है, आगे आपको अपने College का नाम चुनना है, और View पर क्लिक करना है.
View पर Click करते ही आपके सामने आपके College के उन सभी लडकियों की लिस्ट होगी, जिनको इस योजना के अंतरगर्त प्रोत्साहन राशी दी जाएगी. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

इस List में आपको अपना नाम और सामने पिताजी का नाम, एवं माताजी के नाम को ढूँढना है. जैसा ऊपर फोटो में दिखाया गया है.
नाम, पिताजी का नाम और माताजी का नाम चेक करे.
यदि इस List में आपका नाम है, तब आप इस योजना का लाभ लेने के लिए Ready है.
अब आपको फिर से पीछे/Home पर जाना है एवं Click Here to Apply पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Click करते ही आपके सामने Login पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आप अपने 12वीं के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि या आपके Total प्राप्तअंक के साथ Login कर सकते है.
Note : आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और Total Obtained Marks के साथ ही Login करे तो बेहतर है.
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या Total Obtained Marks Fill करने के बाद, आपको कैप्चा कोड सही से लिखना है.
उसके बाद आपको Login पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Login पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसपर लिखा होगा Welcome और आपका नाम.
साथ में निचे 2 Option दिए होंगे, जिसमे पहला होगा Update Bank Details और दूसरा होगा होगा Finalize Application. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

सबसे पहले आपको Update Bank Details पर क्लिक करना है,
और अपने बैंक के पासबुक से देख कर सभी Details को सही-सही भरना है.
यही पर आपको अपना Mobile नंबर और आधार नंबर भी सही-सही भरना है.
Mobile नंबर, Aadhar नंबर, Name, Account नंबर एवं IFSC कोड सही-सही भरने के बाद आपको Save पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Save करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page खुल कर आएगा जहाँ आपको हरे रंग में लिखा एक Massage दिखेगा – Student Details Update Successfully. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

अब आपको Go to Home पर Click करना है, या पीछे जाना है जहाँ पर Update Bank Details और Finalize Application दोनों Option था और आपको Finalize Application पर Click करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Finalize Application पर Click करते ही आप Final Submit पेज पर पहुच जायेंगे. यहाँ पर आपको Click Here to Preview पर क्लिक करके आपने द्वारा डाले गए सभी Details जैसे आधार नंबर, बैंक एकाउंट नंबर, IFSC कोड, मोबाइल नंबर इत्यादि को सही से देख लेना है की कही कोई गलती तो नहीं है न?
यदि सब कुछ सही है तब ही आपको आगे बढना है नहीं तो आपको फिर से पीछे जा कर Update Bank Details आप्शन पर Click करके उसे सुधार लेना है.
सभी Details सही होने पर आपको तोनो Box में टिक करना है, और निचे Final Submit बटन पर Click करके सबमिट करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

Final Submit पर Click करते ही आपके सामने एक Recipt खुल कर आ जाएगी, जिसे आपको Save कर लेना है या Print करके अपने पास रख लेना है.
12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 का Recipt कुछ इस प्रकार से दिखेगा.
जिसमे Student का नाम, पिता,माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, और Bank Details होगा. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से आप 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 के लिए Apply कर सकते है और प्रोत्साहन राशी डायरेक्ट आपके खाते में पा सकते है.
Mobile या Phone से 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 के लिए Apply कैसे करे?
इसके लिए आपको अपने Mobile में Google Chrom Browser ओपन करना होगा और उसमे Desktop mode को On करना होगा, जिससे आपके मोबाइल में भी हुबहू Computer की तरह Internet चलेगा एवं सभी चीजे ठीक वैसे ही दिखेंगी जैसे मैंने ऊपर फोटो में दिखाया है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आप के लिए काफी लाभदायक होगा, एवं इसके जरिए आप घर बैठे खुद से ही 12th Pass मुख्यमंत्री मेधावृति प्रोत्साहन योजना बिहार 2019 के लिए आवेदान कर पाएंगे.

No comments:
Post a Comment