वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | 2019 (Voter Id Card Online Application Form)
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हम आपको अपनी वेबसाइट पर हर एक सरकारी योजना की जानकारी देने की कोशिश करते हैं | हमारी कोशिश रहती है कि हमारे पाठक सारी योजनाओं की ताज़ा जानकारी ले सकें | आज हम बतायेंगे की घर बैठे वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे |
वोटर लिस्ट में खुद से अपने नाम में गड़बड़ी को सुधार करे। जिसका अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2019 तक है।
Voter Service in CSC :- CSC VLE को मिला एक और काम वोटर कार्ड का जितना काम है, सभी काम अब CSC vle करेगा , Digital seva Portal में Voter id Card का का सुरु हो गया / वोटर कार्ड सर्विस Digital seva Portal में एक साल पहले Live हुवा था, हलाकि इसका काम स्टार्ट हुवा है आज से यानि , 01-09-2019 में , यहाँ पर आपको जानकारी मिलेगा CSC VLE क्या क्या काम कर पाएंगे , जानने के लिए लास्ट तक पढ़े
- Registration for new elector
- Correction of Entries
- Registration of overseas elector
- Deletion or Objection Electoral Roll
- Transposition within AC
- Migration to another AC
- Electors Verification Program
- Search Electoral Roll
- Forms
- Download Electoral Roll PDF
- Know Your
- Track Application Status
आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करना सीखे।
ऑनलाइन सत्यापन के लिए मतदाताओ को एपिक रजिस्ट्रेशन पे क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए वे अपना इपिक (मतदाता फोटो पहचान पत्र) नंबर ,नाम ,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालेंगें।रजिस्ट्रेशन करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP लॉगिन करते ही स्क्रीन पे पूरी डिटेल दिखने लगेगी। अगर उनके डिटेल में गलती होती है तो स्वेम अपना सुधार कर सकेंगे।
आवेदन के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे। Official Link
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल
हम अपने सभी visitors से अनुरोध करते है की अगर आपको इस वेबसाइट से सहायता मिली हो तो अपने सभी मित्रो को इसके बारे में बताये। और उनके साथ शेयर करे।


No comments:
Post a Comment